About us

मेरा नाम फैसल है, मुझे नई नई विषयों के बारे में जानना बहुत पसंद है। इसलिए मैने यह Faisalmind.in वेबसाइट शुरू की है। जो भी में अपने पढ़ने के ज़रिए जानूंगा। वह आपको यहां लिख कर बता दूंगा। दुनिया इतनी बड़ी है कि इसे अपने छोटे दिमाग से समझना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी कोशिश कर रहा हूं। एक बात आपसे कहना चाहूंगा। Never stop learning.

इस वेबसाइट पर आपको Meditation, Success Stories, OSHO, और भी बहुत विषयों पर आपको blog post पढ़ने को मिलेगा, आप हमें content suggestions भी भेज सकते है। 
नीचे दिए गए फॉर्म को भर के भेज दीजिए।